नशा मुक्ति दिवस पर कल जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित

26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:50 PM

पूर्णिया. 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश दिया गया है. स्कूलों में नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें पोस्टर- बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ एवं जहरीली शराब के दुष्परिणाम प्रदर्शित किया जायेगा. जीविका,आशा कार्यकर्त्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से भी मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिले के उच्च विद्यालयों में निबंध,लेखन,चित्रकला, वाद-विवाद एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम / महापुरूषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी तथा सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पहार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले में “नशा मुक्ति दिवस ” कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version