13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने बैठक में लिए कई प्रस्ताव

पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को डा प्राणमोहन मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें 25 फीसदी कटौती की राशि का भुगतान करने, डॉ गुंजन झा एवं अन्य कई शिक्षकों के प्रोन्नति के मामले पर विचार, ग्रेच्युटी एवं अन्य बकाए के भुगतान, प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण आदि मुख्य हैं. बैठक में मात्र चार शिक्षकों को पीएचडी का लाभ देने पर नाराजगी जतायी गयी. डॉ सुरेन्द्र नारायण यादव, डॉ सुरेन्द्र नारायण जायसवाल , डॉ जगदीश चन्द्रा ,डॉ रामाधार झा आदि ने विचार व्यक्त किए. बैठक में संघ के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई. 28 नवंबर को होने वाली जोनल मीटिंग पर भी चर्चा हुई.15 एव 16 दिसम्बर 24 को अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने पर भी चर्चा हुई. संघ के सचिव डॉ चन्द्रकांत यादव ने सभी मामलों पर उचित तरीके से समाधान की बात कही. बैठक में डा सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ शब्बीर हुसैन, डॉ बच्ची राम, डॉ भरत सिंह, डॉ एस एन मंडल, डॉ मधुकांत झा , डॉ सिया नाथ मिश्रा, डॉ रामाधार झा, डॉ विवेकानंद ठाकुर, डॉ प्रभात कुमार झा, डॉ डॉ देवनारायण यादव, श्री सुधीर प्रसाद यादव, डॉ सुबोध कुमार झा , डॉ आजित प्रसाद सिंह, डॉ प्रकाश चन्द्र झा, डॉ सुमन कुमार झा, डॉ अमरनाथ पाठक, डॉ कामेश्वर पंकज, डॉ डॉ प्रभु नारायण लाल दास, डॉ धर्म देव सिंह यादव आदि ने भाग लिया. यह जानकारी डा सिकन्दर प्रसाद यादव ने दी. फोटो. 12 पूर्णिया 25 परिचय- बैठक करते संघ के पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें