25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी के लिए शिक्षा थीम पर बच्चों ने लगायी मैराथन दौड़

आर्ट ऑफ गिविंग

पूर्णिया. आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत के निर्देश पर शनिवार को पूर्णिया उच्च विद्यालय, रामबाग के खेल मैदान में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव एम एच रहमान ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग द्वारा प्रतिवर्ष जनवरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस वर्ष ‘सभी के लिए शिक्षा’थीम के तहत इस दौड़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग का मकसद दूसरों के लिए दयालुता और उदारता के जरिए खुशी, शांति और संतोष पैदा करना है. उन्होंने कहा कि यह एक दर्शन है जो दुनिया में खुशी और शांति लाने की कोशिश करता है. प्रधानाचार्य विनय कुमार ने कहा कि दूसरों के लिए बिना शर्त स्थाई प्रेम प्रदान करना मानवता के बंधनों से परे आशा और सद्भाव का संदेश फैलाना, समाज में सह अस्तित्व का माहौल बनाना, जरूरतमंद लोगों को भोजन, आश्रय, चिकित्सा और शिक्षा सहायता जैसी चीजें देना भी आर्ट ऑफ गिविंग का हिस्सा है. इस अवसर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आर्ट ऑफ गिविंग के जिला संयोजक ए के बोस ने कहा कि संस्था के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के माध्यम से लगभग 2 लाख लोगों की जीवन को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग ने समाज को वापस देने की अवधारणा को एक नया दृष्टिकोण दिया है और बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना देने के संगठन के दर्शन ने कई जिंदगियों को छुआ है और लाखों लोगों को इस कारण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है. प्रतिभागियों को एम एच रहमान और विनय कुमार ने झंडी दिखा कर विदा किया.इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के दिवाकर कुमार और अशोक कुमार तिवारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें