नदियों के बढ़ते जलस्तर की निगरानी व कटाव स्थलों को करें चिह्नित : डीएम
डीएम ने बायसी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत का जायजा लिया
बायसी. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बायसी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत का जायजा लिया. उन जगहों को चिह्नित करने का निर्देश दिया जहां नदी कटाव हो रहे हैं. अफसरों से कहा कि सभी नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और उस पर नजर बनाए रखें. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. वहां चिकित्सा प्रभारी डा. अहमर हसन से नए बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर चर्चा की. डीएम ने पाया कि काम बहुत धीमी गति से चल रहा है.उन्होंने संवेदक को काम अविलंब शुरू करने के लिए कहा. गौरतलब है कि नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभी दूसरे भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चलाया जा रहा है . फोटो. 22 पूर्णिया 3-स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते डीएम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है