11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया को ले बाजार तैयार

अभी से बढ़ने लगी है सर्राफा बाजार की चमक, कई नामी ज्वैलरी शोरूम ने दे रखे हैं ऑफर

अभी से बढ़ने लगी है सर्राफा बाजार की चमक, कई नामी ज्वैलरी शोरूम ने दे रखे हैं ऑफरसर्राफा व्यापारी रख रहे ग्राहकों की पसंद का ख्याल, इस साल अच्छा कारोबार होने की उम्मीद

पूर्णिया. अक्षय तृतीया, ऐसा दिन जब बिना किसी मुहूर्त के देखे ही कोई शुभ कार्य किया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है और इसका फल कई गुना तक मिलता है. यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर बाजार में जमकर खरीदारी होती है. इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के लिए पूर्णिया के बाजार सजकर तैयार है. खास कर सर्राफा बाजार में ज्यादा रौनक है जबकि इलेक्ट्रानिक और आटोमोबाइल सेक्टर में भी तैयारी है. लोगों ने पहले से शादी-ब्याह की तैयारी से लेकर गृह प्रवेश, नयी कार व बाइक की डिलीवरी और आभूषणों की खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग भी करा रखा है. इधर,कारोबारियो को चुनावी माहौल के बावजूद धन वर्षा की आस है. इसके लिए सर्राफा बाजार में कई जगह अलग-अलग ऑफर भी दिए गये हैं.

अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ :

गौरतलब है कि ज्वेलरी की खरीदारी के लिये अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ माना जाता है. इस दिन ज्वेलरी खरीदने की परंपरा रही है. धनतेरस और दिवाली के बाद ज्वेलरी की सबसे अधिक बिक्री अक्षय तृतीया को ही होती है. इस बार भी सर्राफा बाजार ने कारोबार को लेकर तैयारी की है. सर्राफा दुकानों में विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी का डिस्पले किया गया है. खासकर हलके वजन वाली ज्वेलरी की विभिन्न वेराइटी विशेष रूप से रखी गयी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए नए डिजाइन के जेवरों की रेंज उतारी गई है.इस दिन को खास बनाने के लिए ज्वेलर्स एक से बढ़कर एक आकर्षक ऑफर और छूट दे रहे हैं. सोने की कीमत अधिक होने के कारण कम वजन के ज्वेलरी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक छूट :

ज्वेलरी के बाजार में तनिष्क अक्षय तृतीया पर स्पेशल डिस्काउंट आफर लेकर उतरा है. शहर के लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम में अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक का भारी छूट दी जा रही है जबकि डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर ही 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. स्टोर मैनेजर अनुज चौधरी ने बताया कि काफी दिनों से लोग लाइट वेट और माडर्न ज्वेलरी की डिमांड कर रहे थे, इसको ध्यान में रखते हुए तनिष्क ने लाइट वेट ज्वेलरी का नया कलेक्शन लांच किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

एक हफ्ते से एडवांस बुकिंग :

शहर के सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर पिछले एक हफ्ते से एडवांस बुकिंग चल रही है. कारोबारियों के मुताबिक ग्राहकों ने अपनी मनपसंद डिजाइन के गहनों का आर्डर दिया था जो बन कर तैयार हैं.शुक्रवार 10 मई को अक्षय तूतीया के दिन वे पेमेंट कर डिलेवरी लेने आएंगे. कई कारोबारियों और कंपनियों द्वारा भी ग्राहकों को उनकी पसंद के डिजाइन की सुविधा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें