पिछले साल की तुलना में इस साल शहर के कारोबारियों को है धनवर्षा की उम्मीद गारमेट्स, ज्वेलरी, दोपहिया व अन्य बाजार में की गयी है नये कलेक्शन की तैयारी पूर्णिया. दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. आमलोग ही नहीं बाजार भी त्योहारी मूड में नजर आने लगे हैं. इस साल दुकानदारों को भी पिछले साल की अपेक्षा बाजार में धनवर्षा की उम्मीद बनी हुई है. इसी उम्मीद के भरोसे गारमेंट्स और ज्वेलरी समेत सभी आइटमों के नये कलेक्शन के स्टॉक पहले ही कर लिए गये हैं. दुर्गा पूजा से पहले जिस तरह बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई है उसे देखकर बाजार के जानकार भी इस बार जम कर धनवर्षा होने की उम्मीद जता रहे है. मंगाये गये हैं कपड़ों के नये-नये कलेक्शन गौरतलब है कि दशहरा में लोग नये कपड़ों की खरीदारी करते हैं. इसे लेकर कपड़ों के नये नये कलेक्शन मंगाये गये हैं. आलम यह है कि रेडिमेड गारमेंट्स के अलग-अलग कंपनियों के शो-रुम मैं इस बार पहले से ऑफर के लोभ दिए जा रहे हैं. कई दुकानदारों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बंपर सेल के बोर्ड दुकान के आगे लगा रखे हैं. एक कंपनी ने तो दो पर एक फ्री की भी छूट की घोषणा की है. शहर के भट्ठा बाजार में साड़ियों के साथ अन्य लेडीज आइटमों पर भी छूट के ऑफर दिए जा रहे हैं. कपड़ा व्यवसायी सुधीर जैन ने बताया कि इस साल मक्का की खेती का हाल पहले से अच्छा है. दुकानदार सुरेश साह ने बताया कि इस साल पूजा शुरू होने से पहले ही दुकानदारी शुरू हो गयी है जिससे यह उम्मीद जरूर है कि बढ़िया कारोबार होगा. ग्राहकों को दिये जा रहे आकर्षक ऑफर दोपहिया के डीलर बिजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली के बीच इसकी बिक्री होती है. इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि त्योहार को लेकर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस बार ज्वेलरी बाजार में भी बेहतर कारोबार की आशा है. कारोबारी नीलेश गुप्ता बताते हैं कि पितृपक्ष खत्म होने के बाद से रौनक आएगी. वैसे, दशहरा में ज्वेलरी बाजार में अच्छी विक्री होने की उम्मीद है, ज्वेलरी कारोबारियों की मानें तो स्थानीय दुकानदारों से लेकर विभिन्न कंपनियों ने नये-नये कलेक्शन भी लांच किये हैं. माहौल देखकर यह माना जा रहा है कि नवरात्र के दौरान ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू साज-सामान, सर्राफा, कपड़ा, फर्नीचर, प्रॉपर्टी सहित अन्य मार्केट में अपेक्षाकृत अच्छा कारोबार होगा और धन की वर्षा होगी. फोटो-4 पूर्णिया 23- भट्ठा बाजार में खरीदारी को लेकर चहल पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है