कॉलेजों को तीन सत्र के पार्ट थ्री का अंकपत्र व प्रोविजनल जारी

- छूटे छात्रों की सूची एक जून तक कॉलेज करायेंगे उपलब्ध

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 6:09 PM

– छूटे छात्रों की सूची एक जून तक कॉलेज करायेंगे उपलब्ध पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने तीन सत्रों 2018-21, 2019-22 और 2020-23 के स्नातक तृतीय खंड का अंकपत्र और प्रोविजनल सभी कॉनेलजों को भेज दिया है. विवि ने कहा है कि किसी भी छात्र का अगर अंकपत्र और प्रोविजनल उपलब्ध नहीं हुआ है, उसे शीघ्र तैयार कर कॉलेज को हस्तगत कराया जायेगा. इसके लिए कॉलेज को एक जून तक आवेदन के साथ सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस संबंध में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड 2018-21, 2019-22 और 2020-23 के अंकपत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र सभी महाविद्यालय को भेज दिया गया है. कइ ऐसे छात्र-छात्रा जिनका परीक्षाफल लंबित हो गया था, उनके आवेदन पर परीक्षाफल संशोधित कर दिया गया है.संभव है कि ऐसे छात्रों का अंकपत्र महाविद्यालय को नहीं भेजा गया हो. उन छात्रों को आवेदन विशेष दूत के माध्यम से एक जून तक जमा करने कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version