प्रेम विवाह के छह माह बाद बढ़ी दूरी, विवाहिता ने की आत्महत्या
प्रेम विवाह के छह माह बाद बढ़ी दूरी
धमदाहा. प्रेम प्रसंग में हुई शादी के महज छह महीने में पति-पत्नी के बीच दूरी बन गयी. इस सदमे में नवविवाहिता ने शनिवार को अपने मायके मोगलिया पुरंदाहा पूर्व पंचायत के वार्ड दस में आत्महत्या कर ली. मृतका चांदनी कुमारी (19) पंचायत के बरैना दक्षिण टोला के वार्ड नम्बर दस के निवासी हरिकृष्ण महतो की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार, चांदनी कुमारी की शादी छह माह पूर्व पड़ोस के गांव गढ़ी धरहरह वार्ड नम्बर 16 निवासी नीतीश कुमार साह से प्रेम प्रसंग में हुई. शादी के बाद पति पत्नी के अच्छा संबंध नहीं रहने के कारण दूरी बन गयी. इसको लेकर चांदनी अपने मायके बरैना गांव में ही रहने लगी. इधर, 24 दिसबंर को मृतका की मां ने चांदनी को ससुराल पहुंचा दिया लेकिन यहां पति नीतीश व उसके घरवालों ने बहू बनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद मृतक की मां ने धमदाहा थाना को इसकी सूचना दी. इसके बाद मृतका को वापस मायके बरेना ले जाया गया. इधर, चांदनी ने घर मे ही फंदे से लटकर अपना जान दे दी. मृतक की मां शर्मा देवी व पिता हरिकृष्ण मेहता का रो रोकर बुरा हाल है. सरसी थानाध्यक्ष आयुष राज ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों के आवेदन देने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. फोटो. 12 पूर्णिया 14- मृतका फाइल फोटो 15- विलाप करते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है