15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत मना

बहुजन कार्यालय गांधी नगर में मनाया गया

पूर्णिया. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत दिवस बहुजन कार्यालय गांधी नगर में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बमभोला सहनी ने की. इस अवसर पर बहुजन प्रबुद्धजन ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम में उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो आलोक कुमार ने कहा कि जगदेव बाबू एक महान समाजवादी, अर्जक संस्कृति के समर्थक थे. बचपन से ही क्रांतिकारी सोच के थे. उन्होंने पंचकठिया प्रथा जैसी प्रचलित प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी थी जिसमे किसानों को 5 कट्ठा अपनी जमीन जमींदारों के हाथी के चारो के लिऐ छोड़ना पड़ता था. बाद में समाजवाद से प्रेरित होकर डॉ लोहिया के नेतृत्व में सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गये.इस अवसर पर किसान नेता अनिरुद्ध मेहता, दीपनारायण यादव, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता, इंजीनियर रघुनंदन कामती, माणिक चंद्र दास, संजीव सुभम, राजद नेता अजय कुमार यादव,संजीव कुमार अमन, दिनेश शर्मा, यमुना मुर्मू आदि मौजूद थे. फोटो. 6 पूर्णिया 18- कार्यक्रम में उपस्थित मोर्चा के नेता एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें