13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल यादुका की हत्या से मारवाड़ी व व्यवसायी भयभीत : श्याम सुंदर भीमसरिया

चैम्बर ऑफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

– चैम्बर ऑफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग – उत्तर बिहार वाणिज्य उद्योग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में परिजनों से मुलाकात – राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा – शीघ्र सीएम और डीजीपी से करेंगे वार्ता भवानीपुर. भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड को लेकर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को चैम्बर ऑफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच के दर्जन भर से ज्यादा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिकारी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उत्तर बिहार वाणिज्य उद्योग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया ने कहा कि इस घटना से ना सिर्फ भवानीपुर के मारवाड़ी समाज भय में जी रहे हैं, बल्कि समूचे प्रदेश के मारवाड़ी समाज एवं व्यवसायियों में भय उत्पन्न हो गया है. स्थिति ऐसी लग रही है कि 2005 से पहले जो जंगलराज था, वैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यदि बिहार की सरकार व्यवसायियों के सुरक्षा की गारंटी नहीं लेगी तो हमलोग पलायन को मजबूर हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक जो पुलिस की जांच है , वह भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है. भीमसरिया ने कहा कि जब पीड़ित परिजन इस घटना में नवगछिया निवासी एक व्यक्ति एवं उसके अन्य सहयोगियों के नाम मौखिक एवं लिखित रूप से पुलिस दिया है तो पुलिस अभीतक उनलोगों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है . उन्होंने कहा कि इसको लेकर चेम्बर ऑफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बहुत जल्द बिहार के सीएम एवं डीजीपी से मिलेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि यदि जल्द इस घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन भी करेंगे.इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमड़िया, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, राष्ट्रीय सहायक मंत्री विकास खंडेलिया, फोरम सदस्य सूरज जालान, सदस्य सुभाष अग्रवाल, सुशील सर्राफ, रितेश मोदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मुजफ्फरपुर के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजय चूड़ीवाला, विनोद केजरीवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश केजड़ीवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जैन, शाखा अध्यक्ष श्याम भरतिया आदि मौजूद थे . फोटो : 30 पूर्णिया 8- मृतक व्यवसायी गोपाल यादुका के भवानीपुर निवास स्थान पर दोनों भाई से मिलकर जानकारी प्राप्त करते हुए संगठन के अध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें