श्रीनगर. बीते 22 मई को थाना क्षेत्र के 10 नंबर सड़क राइस मिल के निकट एक प्राइवेट बैंक समूह के दो कर्मी को पैर में गोली मारकर घायल कर साठ हजार रुपये लूट लिये थे. पुलिस ने त्वरित अनुसंधान कर इस घटना का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त किए गए दो मोबाइल, एक देशी कट्टा, चार कारतूस एवं छह हजार रुपया नगद बरामद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष सिंह ,अररिया जिला के देवरिया गांव का निवासी है. उसे अररिया पुलिस के सहयोग पर गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के उद्भेदन करने में तकनीकी सेल की मदद ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना के जुर्म को कबूल कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में दो अन्य अपराधी के भी इस घटना में शामिल होने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार अपराधी चनका पंचायत के चनका गांव अपने रिश्तेदार के यहां से महिला समूह कर्मी के साथ घटना को अंजाम देने के लिए दो अन्य सहयोगी अपराधी को घटना को अंजाम देने के लिए साथ लाया था. घटना में लूटा गया साठ हजार रुपया नगद में से पंद्रह हजार रुपया उसे हिस्सेदारी में बांट कर मिला था. 22 मई को ही संतोष सिंह इस घटना को अंजाम देने के लिए अररिया जिला से यहां पहुंचा था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य फर्जी सिम का प्रयोग कर घटना को अंजाम देने में माहिर हैं. फिलहाल पुलिस ने थाना कांड संख्या 31 -2024, के तहत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया . बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी दस नंबर सड़क इमली चौक के निकट पहले से समूह ग्रुप के कर्मी की रेकी कर रहा था. फोटो. 28 पूर्णिया 10 परिचय- पुलिस गिरफ्त में अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है