20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमौर दुर्गा मंदिर में मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी ने की बैठक

अमौर दुर्गा मंदिर में

पूर्णिया. विश्व हिन्दू परिषद् के दुर्गा वाहिनी की बैठक रविवार को अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में प्रखंड उपाध्यक्ष सोनी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन दुर्गा वाहिनी पूर्णिया नगर सह संयोजिका एवं अमौर प्रखंड पालक अधिकारी प्रिया कुमारी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रिया कुमारी ने कहा कि अमौर प्रखंड के सभी पंचायतों में मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी इकाई का गठन करना है. अधिक से अधिक महिलाओं एवं युवतियों को संगठन में जोड़कर उन्हें दायित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा महिलाओं को अपने अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी होना बेहद जरुरी है. महिलाओं की भूमिका राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में कम नहीं है. आज की नारी अबला नहीं सबला है. जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही है. वहीं उन्होंने महिलाओं के बीच बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को भी रेखांकित करते हुए कहा कि अपने संस्कारों और संस्कृति के विपरीत आचरण व व्यवहार का दुष्परिणाम समाज को झेलना पड़ रहा है. जब तक नारी अपने धर्म और संस्कृति के अनुरूप आचरण और व्यवहार करेगी तब-तब हमारा परिवार, समाज और राष्ट्र का उत्थान होता रहेगा. सोनी चौधरी ने कहा कि महिलाओं और युवतियों को शिक्षित और स्वावलंबी होना जरूरी है. सह संयोजिका अंजलि गुप्ता ने लव जिहाद और धर्मान्तरण को आज की सबसे बड़ी समस्या बताया. प्रखंड संयोजिका बेबी देवी ने कहा कि सीमावर्ती जिले में हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है हमें संगठित होकर इसका विरोध करना होगा. अमौर नगर सह संयोजिका हेमंती देवी ने कहा कि हमलोगों को सेवा कार्य के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़कर जागरुक और स्वाबलंबी बनाना है. प्रशिक्षित दुर्गा वाहिनी गुलाबबाग संयोजिका निकिता पोद्दार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से कार्यों को सही तरीके से प्राथमिकता के आधार पर करने का ज्ञान प्राप्त होता है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन का प्रशिक्षण आवश्यक है. उपस्थित महिलाओं ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि अमौर के सभी पंचायतों में मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी का गठन किया जाएगा और मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के कार्यों को किया जाएगा. बैठक में पालक अधिकारी प्रिया कुमारी, निकिता पोद्दार, सोनी चौधरी, अंजलि गुप्ता, हेमंती देवी, बेबी देवी, प्रतीमा राय, नीलम देवी, जसीका चौधरी, पल्लवी कुमारी, ज्योती कुमारी सहित अनेक महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. फोटो -28 पूर्णिया 1- दुर्गा वाहिनी की बैठक में उपस्थित महिलायें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें