अमौर प्रखंड के तीन केन्द्रों पर कड़ी निगरानी में चल रही मौलवी की परीक्षा
अमौर प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में मौलवी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है
अमौर. अमौर प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में मौलवी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है. इसमें मदरसा आशाअतुल उलूम अमौर, 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अमौर एवं आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. सोमवार को पहले दिन की परीक्षा के दौरान अमौर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के अलावा उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की जांच पड़ताल की. मदरसा आशाअतुल उलूम अमौर के केन्द्राधिक्षक मो उब्बाद आजम ने बताया कि इस केंद्र में कुल 229 परीक्षार्थियों में से 220 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया. जबकि नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अमौर के केन्द्राधिक्षक तरन्नुम आफरीन ने बताया कि इस केंद्र में कुल 248 परीक्षार्थियों में से 242 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया. जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है. इसी प्रकार आदर्श मध्य विद्यालय अमौर के केन्द्राधीक्षक मो एहसान ने बताया कि इस केन्द्र में कुल 291 परीक्षार्थियों में से 285 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिये हैं, जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है