सच्चे मन से मन्नत मांगने पर मिलता मां का आशीर्वाद

रजीगंज दुर्गा मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 5:30 PM

रजीगंज दुर्गा मंदिर राजकुमार चौधरी, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर में करीब 90 साल से मां की आराधना हो रही है. कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर में सच्चे मन से मन्नत मांगने वालों की मुराद जरूर पूरी होती है. मंदिर के पुजारी पंडित महेंद्र झा ने बताया कि मंदिर की स्थापना 1931 में की गई थी . तब से यहां पर माता की पूजा-अर्चना की जा रही है .अगल-बगल के दर्जन से अधिक पंचायत वासियों के लिए आस्था व विश्वास का प्रतीक है. इस दुर्गा मंदिर में शुरुआत के वर्षों में महानवमी के दिन बलि दी जाती थी लेकिन हाल के कुछ वर्षों से बलि देना बंद कर दिया गया. अभी भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है . इस मंदिर के बारे अशोक मंडल,विश्वनाथ चौधरी ,धीरेंद्र प्रताप साह ने बताया कि हमने जब से होश संभाला है तब से इस गांव में मां दुर्गे की पूजा होती आ रही है. हम लोग यह जानते हैं कि गुजरे वक्त में पूर्णिया सिटी और रजीगंज में ही मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित होती थी जिस कारण दूर दूर से लोग यहां मन्नत मांगने पहुंचते रहे हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार,सचिन, राहुल कुमार ,मोनू ने बताया कि अष्टमी के दिन भक्ति जागरण और नवमी की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है. रजीगंज दुर्गा पूजा पारंपरिक नाटक के लिए भी प्रसिद्ध है. दशमी के दिन महाभोग प्रसाद का आयोजन होता है . फोटो. 4 पूर्णिया 6- रजीगंज दुर्गा मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version