14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना मायावती का जन्मदिन

बहुजन समाज पार्टी

पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती का जन्मोत्सव जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया. अंबेडकर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि बहन मायावती को हम लोग एक साल के अंदर पूर्णिया लोकसभा में एक लाख सदस्य बना कर उन्हें उपहार स्वरूप समर्पित करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि मायावती त्याग की देवी है. इन्होंने बहुजन के आत्म सम्मान और उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. वे दबे- कुचले समाज के लिए आईकोन हैं. इनके कठिन संघर्ष की बदौलत बहुजन समाज पार्टी आज पूरे देश में फैली हुई है. बहुजनों को राष्ट्रीय राजनीति में पहचान भी मिल रहा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा उपस्थित थे. जन्मोत्सव के अवसर पर नूरुल खान अपने दर्जनों समर्थक के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनके अलावा अधिवक्ता संजय कुमार झा, शैलेश सिंह उर्फ मंटू सिंह, दिनेश शर्मा, साध्वी चंपा देवी, मोहम्मद जहीर, गंगिया देवी, मदन शर्मा ,तीर्थ नंद मेहता आदि ने इस प्रकार दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव अनमोल राम, जिला कोषाध्यक्ष गौरी शंकर दास, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, रुपौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजनंदन पोद्दार, मुन्ना स्वर्णकार, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अंबेडकर सेवा सदन के संस्थापक शंभू प्रसाद दास, धमदाहा विधानसभा प्रभारी सुमन मेहता, अमौर विधानसभा अध्यक्ष संतोष पासवान ,नरेश राम, दिनेश शर्मा, मोहम्मद जहीर प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो.:15 पूर्णिया 8-मौके पर उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें