निधन पर महापौर ने जतायी संवेदना

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधन

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 5:37 PM
an image

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधन पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है. उनके निधन की सूचना पाकर मंगलवार को समाजसेवी जितेंद्र यादव ने उनके नवरत्न हाता स्थित आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन किया तथा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी. महापौर ने कहा कि स्व ब्रजकिशोर यादव हम सबों के अभिभावक स्वरूप थे. उनका मार्गदर्शन एवं सानिध्य हम लोगों को समय-समय पर मिलते रहता था. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि स्व ब्रजकिशोर यादव एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ समाजसेवी, शिक्षाप्रेमी, कुशल वक्ता एवं नेतृत्वकर्ता भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version