10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर झाड़ू लगाकर महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश

एक अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाने का लिया गया निर्णय

एक अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाने का लिया गया निर्णय पूर्णिया. 15 दिवसीय स्वच्छता कैंपेन “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता ” को लेकर मंगलवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. साथ ही नगर निगम परिसर से आरएन साह चौक तक झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. वहीं आरएन साह चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय क्षेत्र में 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के बाद गांधी जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस कैंपेन का थीम ”स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” रखा गया है. 15 दिनों के इस कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंगलवार को जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र यादव, श्रीप्रसाद महतो, अरविंद साह भोला, वार्ड पार्षद स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, ममता सिंह, आशा महतो, निर्जला देवी, कुमारी खुशबू, पूनम देवी, अर्जुन सिंह, बबलू सहाय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, कुणाल किशोर, बौआ पांडे, आशीष पोद्दार, मनोज साह, शंकर यादव, मो वसीम, रहीम अंसारी, दिलीप चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सहित नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. फोटो- 18 पूर्णिया 19- सड़क पर झाड़ू लगाती महापौर एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें