Loading election data...

महापौर ने सिटी घाट पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:48 PM

31 अगस्त तक चलाया जा रहा ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’अभियान

पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 1 से 31 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’अभियान के तहत बुधवार को महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सौरा नदी सिटी घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि स्वच्छता के जो भी तौर-तरीके हैं उसका पालन जरूर करें. कूड़े को यत्र-तत्र नहीं डालें, उसे निश्चित स्थान या डब्बे में ही डाले, जब ठेला वाला सफाई कर्मी आये उन्हें अपना कचड़ा दें. पॉलीथिन को नाली में नहीं डालें, इससे नाला जाम हो जाता है और आपको जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है. नगर निगम आपको स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध पूर्णिया देने के लिए संकल्पित है. इस दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, श्याम सिंह, अरविंद कुमार उर्फ भोला साह सहित नगर निगम के कर्मीगण आदि मौजूद थे.

सौरा नदी सिटी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

साफ-सफाई अभियान के पश्चात महापौर विभा कुमारी ने नगर आयुक्त बिनोद सिंह एवं उप महापौर पल्लवी गुप्ता के साथ मिलकर सौरा नदी सिटी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि काशी बनारस घाट की तर्ज पर सौरा नदी सिटी घाट पर पाईलिंग करके जंजीर लगाए जा रहे हैं. इससे ना सिर्फ घाट की सुंदरता बढ़ गई है बल्कि हर साल नदी में डूबने वाली घटना पर भी विराम लग जाएगा. सौरा नदी सिटी घाट पर लोगों को बैठने के लिए बेंच, कुर्सी लगाने, शैड बनाने सहित फूड जोन पार्क बनाने पर विचार-विमर्श किया गया, जिसका निर्णय नगर निगम की आगामी बैठक में लिया जा सकता है. इसके पश्चात महापौर विभा कुमारी, नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह एवं उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने वार्ड नंबर 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के पास चल रहे नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया एवं कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. फोटो. 28 पूर्णिया 25-साफ-सफाई अभियान में शामिल महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version