15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर ने नवनीत आनंद को किया सम्मानित, कहा- आपकी सफलता से पूर्णिया गौरवान्वित

नवनीत आनंद ने यूपीएससी की परीक्षा में 499वां स्थान प्राप्त किया

पूर्णिया. सरसी, हरभंगा निवासी स्व टुनटुन यादव एवं अभिलाषी देवी के पुत्र नवनीत आनंद ने यूपीएससी की परीक्षा में 499वां स्थान प्राप्त किया. उनकी सफलता पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. नवनीत आनंद की सफलता पर बुधवार की रात्रि उनके गांव हरभंगा, सरसी में आयोजित सम्मान समारोह में महापौर विभा कुमारी ने पहुंचकर उन्हें बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में हरभंगा गांव पहुंची महापौर विभा कुमारी ने सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने नवनीत आनंद को पूर्णिया नगर निगम की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दरअसल, नवनीत की इस शानदार सफलता से न केवल हरभंगा और सरसी बल्कि पूरा पूर्णिया गौरवान्वित हुआ है. नवनीत की इस सफलता के लिए उन्होंने नवनीत आनंद की मां अभिलाषी देवी को बधाई देते हुए कहा कि आपने तमाम बाधाओं के बाबजूद अपने कर्तव्य-पथ पर अटल रही और अपने बेटे का हौसला आफजाई करती रही. हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप सब हम सबों का मान-सम्मान बढ़ाते रहेंगे. यह आपके स्व. पिता के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. कहा कि नवनीत आज उस हर छात्र के लिए एक उदाहरण हैं जो पढ़-लिखकर बेहतर करना चाहते हैं. हम यहां उपस्थित छात्रों और अभिभावकों से भी आग्रह करेंगे कि वे नवनीत के संघर्ष और कोशिश से प्रेरणा लें और अपने जीवन मे बेहतर करने का प्रयास करें।श्रीमती कुमारी ने नवनीत को बधाई देते हुए कहा कि यह तो आपकी शुरुआत है, सारा आकाश आपका है, आप चाहें तो इससे भी ऊंची उड़ान भर सकते हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से शांति प्रिया देवी आदि मौजूद थे. फोटो- 30 पूर्णिया 3- नवनीत को बुके देकर सम्मानित करतीं महापौर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें