12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन को उमंग और उद्देश्य के साथ जीना हमें भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया : विभा

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की.

गुलाबबाग में राधा रानी महिला मंडल की ओर से जन्माष्टमी पर डांडिया कार्यक्रम में शामिल हुईं महापौऱ पूर्णिया . नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की. तेरापंथ भवन गुलाबबाग में राधा रानी महिला मंडल की ओर से जन्माष्टमी पर आयोजित डांडिया कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्यों ने महापौर का स्वागत किया. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि कान्हा आप सबों को सभी संकट से दूर रखें. भगवान श्रीकृष्ण ने प्रेम, करुणा और सेवा का पाठ हमें पढ़ाया है. उनका जीवन ज्ञान, वीरता और प्रेम का मिश्रण है. श्रीकृष्ण ने बताया कि जीवन को उमंग और उद्देश्य के साथ कैसे जिया जाता है. मौके पर मुख्य रूप से श्वेता स्वामी, प्रभा शारदा, मधु बजाज सहित राधा रानी महिला मंडल के सभी सदस्यगण मौजूद थीं.

बेलौरी में 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया उद्घाटन

महापौर विभा कुमारी ने वार्ड 43 के अनूपनगर बेलौरी, यादव टोला में आयोजित 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन किया. उन्होंने कथा वाचक कन्हैया दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया. मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि भागवत कथा में भाग लेने एवं श्रवण मात्र से ही मनुष्य की आत्मा तृप्त हो जाती है. कथा श्रवण से मनुष्य के मन से सभी प्रकार का भय, कलेश, द्वेष बाहर निकल जाता है और आत्मा शुद्ध हो जाती है. भागवत कथा संदेश देती है कि हम सत्य के रास्ते पर चलें. ईश्वर तो एक ही हैं, उनके रूप अलग-अलग हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चांदनी देवी, पार्षद प्रतिनिधि शंकर यादव, संजीव यादव, पप्पू यादव, धनंजय कुमार, अमित यादव, मिठ्ठू यादव, पंकज यादव, अर्जुन यादव, अमर यादव, दिनेश यादव, अमरेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें