महापौर विभा कुमारी ने शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाये 51 पौधे
पूर्णिया. नगर निगम के पंच वर्षीय कार्यकाल के दूसरी वर्षगांठ पूरा होने के उपलक्ष्य में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महापौर ने उप नगर आयुक्त, उप महापौर, सभी वार्डों के वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि व नगर निगम कर्मियों की मौजूदगी में 24 पाउंड का केक काटकर वर्षगांठ की शुरुआत की. सभी पार्षदों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर द्वितीय कार्यकाल पूरा होने की शुभकामनाएं दी. वर्षगांठ समारोह के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के बाद महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता व विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद द्वारा ग्रीन जोन पार्क टैक्सी स्टैंड व सर्किट हाउस के निकट स्थित ग्रीन जोन पार्क में 51 पौधे लगाये गये. मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहाय, दीपा भारती, कल्याणी राय, निर्जला देवी, अर्जुन सिंह, ऋतुराज यादव, स्वपन घोष, ममता सिंह, आशा महतो, सुरेश सिंह, समसुन खातुन, फातिमा, अमित कुमार सोनी, संतोष यादव, कुमारी खुशबू, अभिजीत कुमार, प्रीती पांडे, नवल कुमार, आतिश सनातनी, राखी कुशवाहा, अंजनी साह, राजी हाशमी, तौकिर रियाज, पूजा कुमारी, सिताब, मुर्शीदा खातुन, मेरीसतीला टोप्पो, सुनिता मांझी, कमली देवी, गुलाब हुसैन, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, ललनेश सिंह, राजीव सिंह, उपेंद्र सिंह, राजीव मिश्रा, राजीव राय, बहादुर यादव, कुणाल किशोर, मो रहीम, मो शकील, मो वसीम, आशीष पोद्दार आदि मौजूद थे.शेष तीन वर्ष भी उपलब्धियों से भरा होगा : महापौर
महापौर विभा कुमारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को नगर निगम कार्यकाल का दूसरा वर्षगांठ पूरा होने की बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि शेष तीन वर्ष भी उपलब्धियों से भरा होगा और बेमिसाल होगा. हमारी कोशिश रहेगी कि विवादों से दूर रहकर नगर निगम परिवार की उम्मीदों पर खड़ा उतर सकें ताकि स्वच्छ, स्वस्थ्य, सुंदर और समृद्ध पूर्णिया का निर्माण हो सके. उपनगर आयुक्त जुल्फिकार अली प्यामी ने कहा कि बीते दो वर्षों में नगर निगम द्वारा बेहतरीन उपलब्धि हासिल की गई है. नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं.शहर की सफाई के लिए उठाये गये कदम
-शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई के लिए कुल तीन आउट सोर्सिंग एजेंसी का चयन कराया गया.-हांसदा डंपिंग सेंटर पर पीई कल्चर कैमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है इससे दुर्गंध से राहत मिल रही है.
-100 टीपीडी क्षमता वाला एमआरएफ प्लांट लगाने हेतु निविदा प्रस्तावित है.हांसदा डंपिंग सेंटर का चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रस्तावित है.
-दो बड़े वाहन शेड का निर्माण कार्य हो चुका है जबकि दो प्रस्तावित हैनागरिक सुविधा के लिए प्रस्तावित
25 यात्री बस पड़ाव, 16 मीटर वाले 50 हाई मास्क लाइट, फुटपाट दुकानदारों के लिए 25 फूड कोर्ट, दो वेडिंग जोन का निर्माण हो चुका है जबकि रजनी पार्क सहित चार अन्य स्थलों पर वेडिंग जोन प्रस्तावित है. वार्ड नंबर सात में एक ऑटो स्टैंड, 500 साइनेज, 12 स्थानों पर नगर निगम स्वागत द्वार, दोनों पार्क में पांच झूला, दो शव वाहन, 30.5 मीटर उंचाई का तिरंगा झंडा एक, महिलाओं के लिए दो पिंक टॉयलेट, दो पानी टंकी, दो महिला चेंजिग रूम, दो ग्रीन सिटी पार्क बनाये गये हैं, जबकि चार और ग्रीन सिटी पार्क प्रस्तावित हैं. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में कुल 125 हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, जबकि 200 सीसीटीवी कैमरा प्रस्तावित है.लगायी गयी ट्रैफिक लाइट
साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगायी गयी है. साथ ही शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर डेकोरेटिव लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित है. अत्याधुनिक सुविधायुक्त सम्राट अशोक भवन सह उत्सव भवन भी इसी वर्ष शहरवासियों को सौंपा गया है,प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनवरी 2023 से जनवरी 2025 तक 985 लाभुकों को प्रथम किस्त, 773 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 1083 लाभुकों को तृतीय किस्त व 1530 लाभुकों को चतुर्थ किस्त की राशि दी गई. वहीं नागरिकों की सुविधा के मद्देनगर प्रथम वर्ष में कुल 1,03,95,77,444/- (एक अरब तीन करोड़ पंचानबे लाख सतहत्तर हजार चार सौ चैवालीस) रुपये से सड़क व नाला का निर्माण कराया गया था, जबकि द्वितीय वर्ष में कुल 1,22,38,81,777/- (एक अरब बाइस करोड़ अड़तीस लाख एकासी हजार सात सौ सतहत्तर) रुपये से सड़क व नाला का निर्माण कराया जा चुका है.फोटो- 13 पूर्णिया 4- एक-दूसरे को केक खिलातीं महापौर व उपमहापौर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है