पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कई वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ सोमवार को सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी मां गंगा से पवित्र गंगाजल भरकर देवघर की पैदल कांवर यात्रा शुरू की. उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पवित्र गंगाजल का संकल्प कराकर अपनी पैदल कांवर यात्रा की शुरूआत की. इससे पूर्व रविवार की रात्रि वे सुल्तानगंज देवघर पैदल मार्ग, विश्वकर्मा नगर कटोरिया में चल रहे 30 दिवसीय नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर पूरी रात पैदल कांवर यात्री, डाक बम सहित सभी कांवरियों की सेवा की. महापौर विभा कुमारी पैदल कांवरियों सहित डाक बम को खुद से रात भर पानी, फल, मिठाई, शरबत आदि देकर सेवा करती रही. महापौर के साथ वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, मंटू गुप्ता, धीरज पुगलिया, शंकर मेहता, दिनकर जी, संजय पोद्दार, मंटू यादव, योगेंद्र भगत, विवेका यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पूर्णियावासी भी पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है