महापौर ने की सुख, शांति व समृद्धि की कामना

काली पूजा में

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:07 PM
an image

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने शुक्रवार की रात्रि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित काली पूजा में पहुंचकर मां काली की पूजा-अर्चना की एवं माता से नगर निगम परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान कई पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों ने महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत एवं अभिवादन भी किया. खासकर स्थानीय महिलाओं द्वारा भी महापौर का स्वागत किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद अंजनी साह, गुलाब हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मुरारी झा, तेजस्वी यादव, राजेश सिंह, राजेश चैधरी, नीतू दा, प्रकाश ठाकुर, नंदू ठाकुर, मंटू गुप्ता, शंकर महतो, चंदन दास, अजय श्रीवास्तव, लालू जी, पंकज साह, दिलीप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो. 2 पूर्णिया 12-मौके पर मौजूद महापौर विभा कुमारी एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version