मेडिकल टीम ने की पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम की जांच
कसबा
प्रतिनिधि, कसबा. सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनोजिया के निर्देश पर गठित टीम ने शुक्रवार को एक दर्जन पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की. इस दौरान कई अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी को बंद कर केंद्र संचालक फरार हो गये. टीम ने कई केंद्र देखे लेकिन अधिकतर बंद मिले. जांच टीम ने बताया कि कसबा के एक दर्जन केंद्रों की जांच की गई है. लगभग आधा दर्जन केंद्र बंद मिले. खुले हुए केंद्रों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. बताया कि किसी केंद्र में संतोषप्रद कागजात नहीं मिले. इन कागजों दो दिन के अंदर में विभाग को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. वहीं नर्सिंग होम की जांच में कई कागजात जांच टीम के सामने संचालक ने प्रस्तुत किये. कुछ कागजात नहीं रहने के कारण उन्हें समय दिया गया. फोटो. 3 पूर्णिया 2-जांच करते टीम के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है