14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल में दवा की किल्ल्त, बाहर से खरीद रहे मरीज

सीएस डॉ ओपी साहा और एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने औचक निरीक्षण किया

– सीएस व एसडीएम के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल का शनिवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीएस डॉ ओपी साहा और एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ओपी साह ने कहा कि कुछ लोगों की शिकायत पर एक जांच टीम बनायी गयी थी. जांच टीम में बनमनखी एसडीएम चंद्रकिशोर भी शामिल थे. बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया. अस्पताल के सभी डॉक्टरों की उपस्थिति पायी गयी. निरीक्षण के दौरान उपस्थित रोगियों से सीएस ने दवा संबंधी जानकारी ली. कहा कि निरीक्षण के दौरान रोगियों ने शिकायत मिली कि जो दवा यहां नहीं मिलती है वह दवा बगल से ली जाती है. सीएस ने कहा कि अस्पताल प्रभारी प्रिंस कुमार से पूछा गया तो बताया कि अस्पताल में जो दवा उपलब्ध है वह दवा रोगियों को मुफ्त में दी जाती है. जो दवा उपलब्ध नहीं रहता है तो वह दवा दुकान से ली जाती है. सीएस ने कहा कि दवाई दुकान की लाइसेंस की जांच की जाएगी. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में चारदीवारी नहीं होने से अस्पताल में रखे उपकरणों कह लगातार चोरी की घटना होती है.अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप काट कर कई बार चोरी की गयी है. इससे अस्पताल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. सीएस डॉ. ओपी साह ने बताया चारदीवारी के लिए प्रपोजल भेजा जा रहा है. अस्पताल में चारदीवारी की आवश्यकता को देखते हुए प्रयास किया जा रहा है. जल्द चारदीवारी कार्य आरंभ होने की उम्मीद है. फोटो परिचय:- 1 पूर्णिया 18- निरीक्षण कर सीएस और एसडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें