फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से खिलायी जायेगी दवा

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 6:41 PM

प्रतिनिधि, अमौर. आगामी 10 अगस्त से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर अमौर प्रखंड के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि 10 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रस्तावित अभियान के लिए सभी विभाग एवं सहयोगी संस्था समन्वय बनाकर काम करेंगे ताकि अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोग दवा का सेवन कर सकें. उन्होंने कहा कि फाइलेरियारोधी दवाओं के सेवन के बाद होने वाले कुछ प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समुदाय को सही जानकारी देना जरूरी है. इससे फाइलेरिया रोधी दवाओं की गुणवत्ता एवं इससे होने वाले संभावित प्रभावों पर लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही प्रखंड स्तर पर दवा सेवन के संभावित प्रभावों के निदान के लिए अधिकारियों को चिह्नित करना भी जरूरी है. उन्होंने एमडीए राउंड में स्वास्थ्य विभाग के अलावे शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, पीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं से सक्रिय सहयोग करने की अपील की . बैठक में अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त करना है . उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दवा सेवन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दस्तक देगी और बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगी . टीम के सदस्यों के सामने ही लोगों को दवा खिलायी जाएगी.बैठक में वीवीडीएस जूही ने कहा कि अभियान के दौरान तीन तरह की दवा खिलायी जाएगी. इसमें 2 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. गंभीर रोगों से ग्रसित एवं गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलायी जाएगी . बैठक में बीपीआरओ सुमन लता, बीएचएम सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार, जीविका बीपीएम मुकुंद कुमार सिंह, वीवीडीएस जूही, डब्लूएचओ कोडिनेटर गोविन्द कुमार, पीसीआई कोऑर्डिनेटर सुभाष कुमार, सीआरसी एमडीएम सुधांशु कुमार, एलएस श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे. फोटो. 2 पूर्णिया 16 परिचय- प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में बीडीओ, रेफरल प्रभारी, बीपीआरओ व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version