महर्षि मेंही आश्रम में ध्यान साधना शिविर संपन्न

केनगर प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 5:30 PM

केनगर. केनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत में संतमत सत्संग समिति ने महर्षि मेंही आश्रम में सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं गोकुलपुर मेंही आश्रम परिसर में संतमत सत्संग ध्यान साधना संपन्न की. संतमत जिला कमेटी सदस्य सुबोध मेहता ने बताया कि ध्यान शिविर कार्यक्रम में प्रातः काल से ही ध्यान भजन कीर्तन हुआ. संतमत सत्संग 20 तारीख से शुरू हुआ था और 27 तारीख को संपन्न हुआ. व्यवस्थापक विपिन बाबा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल होता है . सत्यनारायण बाबा अररिया , अरविंद कुमार किशनगंज, लालू लालू मंडल, बबलू मंडल, पपलू मंडल सारे कटिहार आये थे. फोटो. 28 पूर्णिया 7-ध्यान साधना शिविर में पधारे बाबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version