संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी के विकास को लेकर बैठक
संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी
पूर्णिया. संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी पूर्णिया के प्रशाल में रविवार को ट्रस्टियों की बैठक संरक्षक पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव अखिलेश मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सदन को सुनाया. आगामी विकास कार्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रस्टियों तथा सत्संगियों के सहयोग से फरवरी के प्रथम सप्ताह में ढलाई कार्य सम्पन्न हो जाएगा. यह शिवपुरी सत्संग मंदिर बहुत जल्द भव्यता और विशालता को प्राप्त करेगा. कोषाध्यक्ष संतलाल बाबू के धन्यवाद ज्ञापन के बाद रविवारीय सत्संग स्तुति विनीत, प्रार्थना, सत्संग,भजुमन सतगुरु गायन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. बैठक में ट्रस्टी अखिलेश मंडल, पवन कुमार पोद्दार, शंभूनाथ ठाकुर, संतलाल शरणागत, गणेश प्रसाद साह, शंभू प्रसाद सिंह, सोनेलाल ग्रुप्त, भद्रेश्वर मुखिया, सर्वोत्तम कुमार भगत, शशिकला देवी, भूपेंद्र प्रसाद सिंह,श्यामल किशोर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है