बुद्ध विचार मंच की 26 नवंबर की रैली को लेकर बैठक
शहर के अंबेडकर छात्रावास सभा भवन में जिले के बौद्ध परिवार और बुद्ध विचारकों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक हुई.
पूर्णिया. शहर के अंबेडकर छात्रावास सभा भवन में जिले के बौद्ध परिवार और बुद्ध विचारकों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में महाबोधि महाविहार बोधगया मुक्ति के लिए आगामी संविधान दिवस के मौके पर एक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रो. आलोक कुमार ने उपस्थित बौद्ध परिवारों और बुद्ध विचारक बंधुओं सहित छात्रावास के छात्रों से आगामी 26 नवंबर मंगलवार को लाइन बाजार स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय समीप उपस्थित होने की अपील की गयी. बैठक में संगठन के श्याम बाबू धम्माचार्य ने जिले के बुद्ध विचार मंच, बुद्ध चर्चा आयोजन समिति, नव बौद्ध संगठन के सभी बौद्ध परिवारों, अर्जक संघ, भारत मुक्ति मोर्चा, आदिवासी विकास परिषद व अन्य सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्षों, सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की ताकि यह ऐतिहासिक रैली के रूप में प्रदर्शित हो सके. बैठक को सफल बनाने में बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रो. आलोक कुमार, भारत मुक्ति मोर्चा के उमेश प्रसाद यादव, बौद्ध परिवार के दिनेश दास, डॉक्टर शशि कुमार सुशील, राजेंद्र बौद्ध, मंच के हरी लाल गौतम, मूल निवासी संघ सचिव बबलू गुप्ता, अधिवक्ता राणा प्रसाद यादव, सुमन कुमार सहित कई उत्साही छात्र गण का काफी योगदान रहा. फोटो. 22 पूर्णिया 5- बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है