पूर्णिया. शहर के मधुबनी स्थित राजद महानगर कार्यालय में आहूत बैठक में आगामी 20 दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद कर रहे थे. बैठक में श्री अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष पूर्णिया प्रज्ञा गिरी में शुक्रवार को दिन के ग्यारह बजे संगठन के प्रभारी से मिलेंगे और पार्टी के सांगठनिक मसले के अलावा कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में अधिक से अधिक राजद कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी.कार्यक्रम को लेकर राजद के कार्यकर्ता में उल्लास है और अभी से कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को विचार को सुनने के लिए आतुर हैं. बैठक में प्रधान महासचिव अंजनी साह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शांतनु घोष, बबलू गुप्ता, मोहम्मद राजी आलम, मोहम्मद जगदीश, सपना गुप्ता, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद इस्माइल, शमशूल हक, सखी चंद्र ऋषि, मोहम्मद सुल्तान, वार्ड अध्यक्ष मुस्तफा खान, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद नदीम अनवर, विनोद मंडल, चंद्रशेखर पासवान, जयचंद अधिकारी, टूटूड़ा, बंशी यादव, कलीमुद्दीन, मनोज चौधरी, मोहम्मद सरफराज, मनीष यादव, अमरेश कुमार यादव आदि मौजूद थे. फोटो- 18 पूर्णिया 11- बैठक की अध्यक्षता करते राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है