नियोजित शिक्षकों के मसलों पर बैठक आज
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
रूपौली. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आठ सितंबर को पूर्णिया में जिले की सभी प्रखंड कमेटी के साथ बैठक होगी. इसमें राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम भी मौजूद रहेंगे. जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि जिले के नियोजित शिक्षक विभिन्न समस्याओं से ग्रसित हैं. उनके मसलों में 12 वर्ष सेवा के उपरांत वित्तीय उन्नयन का लाभ , नियोजित शिक्षक को सेवा निरंतरता का लाभ, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर रोक लगाने, सक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले नियोजित शिक्षकों को सीधे राज्य कर्मी का दर्जा देकर पुराने शिक्षकों के भांति वेतनमान व सुविधा उपलब्ध कराना, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति आदि शामिल हैं. फोटो. 7 पूर्णिया 17- पवन जायसवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है