रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 28 को होगी बैठक
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में यूजी सेमेस्टर वन के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 28 अगस्त को बैठक होगी. इसमें तय होगा कि ऑन स्पॉट नामांकन के लिए कॉलेजों को अधिकृत किया जाये या फिर विवि के स्तर से पुन: मेरिट लिस्ट दी जाये. जानकारी के अनुसार, साइंस व कॉमर्स के अलावे आर्टस के अप्रचलित विषयों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-28 के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के सेमेस्टर वन में लिये गये नामांकन के बारे में कॉलेजों को 25 अगस्त को 12 बजे दिन तक पोर्टल पर अपडेट करना है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अंतर्गज सीमांचल में 15 अंगीभूत और 19 संबद्ध डिग्री कॉलेज हैं. इन 34 कॉलेज की 46 हजार सीट के लिए 65 हजार से अधिक आवेदन आये. इसके बाद पूर्णिया विवि ने मेरिट लिस्ट निकालना शुरू किया. 24 अगस्त को मेरिट लिस्ट पर नामांकन का आखिरी दिन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है