महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेन्द्र यादव की ओर से मरंगा में लगेगा शिविरपूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेन्द्र यादव के सौजन्य से रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर सात सम्राट अशोक भवन, अग्निशामक कार्यालय के निकट मरंगा में सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक निःशुल्क एकदिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन शहर के ख्याति प्राप्त प्राइवेट अस्पताल मैक्स 7, कसबा के तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें उक्त अस्पताल के तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा. मेगा चिकित्सा शिविर में मैक्स 7 अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. साथ ही आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि शिविर में बीपी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. साथ ही जो मरीज शिविर में इलाज करवाएंगे वह अगले एक माह तक इसी पर्ची पर डॉक्टर से अपना इलाज कराकर चिकित्सीय सलाह लें सकते हैं. साथ ही जांच की आवश्यकता होने पर उक्त अस्पताल में मरीज को जांच पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आज की जरूरत है। सरकारी स्तर पर निश्चित रूप से चिकित्सा सुविधा बेहतर हुई है लेकिन आज भी समाज में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो कई कारणों से इस चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं. हमलोगों द्वारा ऐसे ही वंचित लोगों को उनके घर तक यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें शहर के कई नामी-गिरामी अस्पताल प्रबंधन भी हमारा सहयोग कर रहे हैं. इन चिकित्सकों के सहयोग से हमारी कोशिश होगी कि शहर में अधिक से अधिक स्थानों पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.
शिविर में भाग लेंगे ये विशेषज्ञ
इस एक दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में मैक्स 7 अस्पताल, कसबा के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नीरज कुमार, डा. अमित कुमार झा, डा. कुमार वैभव विकास, न्यूरो सर्जन डा. तेंजिन गुर्मे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शैलेश कर्ण, एनेस्थीसिया डा. सूरज अले, इंटरनल मेडिसिन डा. अमित कुमार साह, सर्जन डा. संतोष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका कुमारी, डेंटल सर्जन डा. स्वाती कुमारी, सीएमओ डा. अब्दुल करीम, डा. तुषार कांति आदि मरीजों काी जांच करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है