पूर्णिया. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय और प्रकाश ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में 10 और 11 जुलाई को विवि सीनेट हॉल में मेगा प्लेसमेंट इवेंट होगा. पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों के स्नातक छात्रों को इस तरह का एक्सपोजर प्रदान करने के लिए विवि प्रशासन की ओर से यह एक शानदार पहल है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के सभी प्राचार्यों को भी उचित चैनल के माध्यम से सूचित किया गया है. विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और संकाय छात्रों को खुद को पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।. प्रकाश समूह ने सूचित किया है कि हमारे पास अच्छी संख्या में रिक्तियां हैं. यदि छात्रों में अच्छे कौशल हैं, तो उनके भर्ती होने की संभावना अधिक है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों विशेष रूप से बीसीए, बीबीए और बीकॉम के छात्रों के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव में खुद को पंजीकृत कराने का एक उत्कृष्ट अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है