24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्णिया के इस प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव, पढ़िए बीडीओ से क्या की मांग

Bihar के पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अश्विवास प्रस्ताव लाने के लिए आज 12 समिति सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपे हैं.

बिहार के पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध क्षेत्र संख्या 28 की पंसस सुनीता हांसदा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार को विशेष बैठक बुलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू के विरुद्ध बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा 44 में अंकित प्रावधानों के तहत विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया.

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध दिए गए ज्ञापन में कुल 12 समिति सदस्यों के हस्ताक्षर अंकित हैं. ज्ञापन में समिति सदस्य सुनीता हांसदा, सोनी कुमारी,मनोज कुमार रजक, आशा देवी,कुमारी पूनम,अभय पासवान उर्फ डब्बू,किशोर कुमार,दीपक कुमार,दिलीप यादव,रविंद्र यादव,सिया चरण ऋषिदेव तथा फूलकुमारी के हस्ताक्षर अंकित हैं. ज्ञात हो कि बननमखी प्रखंड में कुल 35 समिति सदस्य हैं. ज्ञापन में वर्तमान प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू पर पंचायत समिति सदस्यों के साथ भेदभाव करने,योजनाओं में धांधली करने,समिति सदस्यों के साथ अकुशल व्यवहार,आपसी ताल मेल ठीक नहीं होना, कार्यकारणी की बैठक नहीं करवाने तथा योजनाओं के अनियमितता का आरोप लगाया है.

मामले में बीडीओ सरोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र संख्या 28 के समिति सदस्य सुनीता हांसदा के नेतृत्व में 12 समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया है. इसमें प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है. बैठक की तिथि तय कर सभी समिति सदस्यों को सूचना दे दी जायेगी. प्रमुख कामेश्वर टुडू बोले प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 12 समिति सदस्यों द्वारा विशेष बैठक बुलाने के मामले की सदस्यों के द्वारा हमें कोई जानकारी नहीं मिली.

समितियों द्वारा विशेष बैठक बुलाने की जानकारी बीडीओ सरोज कुमार के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ है. प्रखंड के सभी पंचायत के समिति सदस्य मेरे परिवार के सदस्य है. हमलोगों में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है. जो भी गिले शिकवे है हमलोग आपस में बैठा कर सभी मामले को सुलझा लेंगे. फोटो परिचय:-11 पूर्णिया 10- बीडीओ को ज्ञापन सौंपते समिति सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें