सीएनजी गैस पंप उपलब्ध करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिला ऑटो संगठन द्वारा टेंपो चालकों को सीएनजी गैस की आपूर्ति को लेकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा गया.
पूर्णिया. जिला ऑटो संगठन द्वारा टेंपो चालकों को सीएनजी गैस की आपूर्ति को लेकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा गया. जिला ऑटो संगठन द्वारा कहा गया कि चार पेट्रोल पंप हरदा, केनगर, बरसौनी व कसबा रोड स्थित है. इसमें कसबा रोड में चालू है, शेष तीन सीएनजी गैस पंप बंद रहने के कारण टेंपो चालकों की रोजी रोटी पर आफत आ गया है. संघ ने कहा कि स्थिति में सुधार लाने के लिए यहां दस पंप चालू किए जाने चाहिए. कसबा रोड के पेट्रोल पंप रोड नित्य प्रति जाम भी लगा रहता है. जिस वजह से यहां आये दिन हंगामा हो जाता है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कसबा पेट्रोल पंप में मुंगेर से गैस की आपूर्ति होती है. इस कारण गैस आपूर्ति में एक से तीन दिन का समय लग जाता है जिससे सीएनजी टेंपो चालकों की लंबी लाइन लग जाती है. टेंपों चालकों को गैस लेने में कभी 12 घंटे तो कभी 24 घंटे भी लग जाता है. फोटो. 25 पूर्णिया 24- मौके पर उपस्थित ऑटो संगठन के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है