पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम के महापौर से मिलकर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर साहब के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने के मांग को लेकर कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने ज्ञापन सौंपा. कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना ने बताया की केडीओ ने एक शिष्टमंडल बना कर महापौर से मिलकर प्रवेश द्वार को लेकर बात चीत की और माग पत्र दिया. श्री मुन्ना ने बताया कि महापौर ने शिष्टमंडल को यह भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द पूर्व सांसद तहिर साहब के नाम पर प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. इस शिष्टमंडल में सेवा निवृत उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर , के डी ओ के अध्यक्ष हाजी अनवारुल हक , के डी ओ के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना , पूर्व सैनिक कमरुज़्ज़म्मां, ताहिर साहब के पुत्र शौकत आलम , अधिवक्ता मज़्हरुल हक शामिल थे. फोटो- 12 पूर्णिया 9-मांग पत्र सौंपते केडीओ शिष्टमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है