पूर्णिया विवि में स्नातक में विशेष नामांकन को इसी हफ्ते मेरिट लिस्ट
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक में विशेष नामांकन को इसी हफ्ते मेरिट लिस्ट आयेगी. इसके आधार पर तीन नवसंबंधन प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में नामांकन होगा. यह सुविधा उन छात्र-छात्राओं को दी गयी है जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं पर किसी भी कॉलेज में अभी तक वे नामांकन का इंतजार कर रहे है. ऐसे छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर एक मौका दिया गया है. इसके तहत इच्छुक छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर एडिट कर दिया है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया है, परंतु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार में नामांकन के लिए विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन का अवसर दिया गया . मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है