पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने के संदेशों के साथ सड़क पर उतरे कई संगठन

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 5:41 PM

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस

प्लास्टिक की जगह जूट बैग के इस्तेमाल के लिए लोगों को किया प्रेरितपूर्णिया. पर्यावरण को प्लास्टिक के बढ़ते खतरों से बचाने और इस दिशा में आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के कई संगठनों के लोग एक साथ सडक पर उतरे. अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता रैली में मुख्य रूप से आइएमए, ग्रीन पूर्णिया, रोटरी क्लब, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, यूथ हॉस्टल, लायंस क्लब, साइकिलिंग एसोसियेशन, वीरांगना ग्रुप, विश्व हिन्दू परिषद्, श्री राम सेवा संघ आदि से जुड़े बड़ी संख्या में चिकित्सक, व्यवसायी, युवा, पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. उक्त रैली को नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ एके गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. देवी राम, पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके. सिन्हा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के विशेष वर्मा ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल से शुरू होकर स्थानीय आरएनसाव चौक पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों ने हाथो में पर्यावरणीय जागरूकता पर केन्द्रित पोस्टर और बैनर लेकर उनपर लिखे नारों को भी दुहराया. जागरूकता रैली में शामिल विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने इस मौके पर तमाम आसपास से गुजर रहे लोगों को निःशुल्क जूट से तैयार बैग प्रदान किये और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से मना किया. वही अपने अंतिम पडाव आरएनसाव चौक पर पहुंचकर सभी लोगों ने प्लास्टिक बैग का कभी भी इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. मौके पर समाजसेवी अरविन्द कुमार उर्फ़ भोला साह, डॉ. डी. राम, डॉ. ए के. सिन्हा, डॉ. मोदी, डॉ. मुकेश, जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. एके. झा, डॉ. सुभाष कुमार, विशेष वर्मा, आदित्य केजरीवाल, राजेश लोहिया, रुपेश डूंगरवाल, बबलू झा, विजय कुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, ए के. बोस, स्वाति वैश्यन्त्री, रंजना सिंह, आरती जायसवाल, गुंजा बैगानी आदि शामिल रहे.

जागरूकता रैली में शामिल हुए

विहिप, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी

पूर्णिया. प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर बुधवार की सुबह 8 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज, लाइन बाजार से जागरुकता रैली निकलकर आस्था मंदिर होते आरएनसाव चौक पहुंची. इस जागरूकता रैली में विहिप का नेतृत्व जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह, दुर्गा वाहिनी का नेतृत्व नगर सहसंयोजिका प्रिया कुमारी एवं मातृशक्ति का नेतृत्व प्रिती देवी ने किया. रैली में विहिप के जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, गुलाबबाग मंत्री अमित झा, नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार, दुर्गा वाहिनी नगर सहसंयोजिका प्रिया कुमारी, मातृशक्ति संयोजिका प्रिती देवी, दुर्गा वाहिनी गुलाब बाग संयोजिका निकिता कुमारी, सरदार टोला संयोजिका मधु कुमारी, चांदनी कुमारी, नीलू कुमारी, मातृशक्ति की शांति झा, सुधा देवी की भूमिका सराहनीय रही. विश्व हिन्दू परिषद्, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी पूर्णिया ने इस जागरूकता रैली में भाग लेकर इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे जागरूकता रैली को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई.फोटो. 3 पूर्णिया 6- जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डिप्टी मेयर, डॉ देवी राम, डॉ. एके. गुप्ता व अन्य

7,8,9,10,11,12,13,14- रैली में शामिल विभिन्न संगठन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version