प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर वित्तीय साक्षरता का दिया संदेश

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 5:58 PM

पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों से डिजिटल लेन देन के लिए प्रेरित किये जाने के साथ साथ सतर्कता बरतने की भी सलाह दी जा रही है. इस दरम्यान स्कूली बच्चों में वित्तीय साक्षरता का सन्देश लेकर जानकीनगर खूंट स्थित ठाकुर उच्च विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसबीआई वित्तीय साक्षरता केंद्र तथा नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में “वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी ” का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान मनोज कुमार के सहयोग से किया गया. श्री झा ने बच्चों को साधारण सूद और कॉम्पाउंड (चक्रवृद्धि) सूद पर विस्तार से बताया. वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता के मूल मंत्र को बताते हुए अजय कांत झा ने बताया कि विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले और परिवार के मुखिया नियमित बचत करे तो आर्थिक रूप से मजबूत बने रहेंगे. उन्होंने डिजिटल लेनदेन के तहत सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन पर भी चर्चा की तथा सावधानी बरतने का सन्देश दिया. इस दौरान आयोजित वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान शशि सम्राट को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर रहे अंशु कुमार और तृतीय स्थान तेजस्वी कुमार ने प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र प्रदान किया गया. आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा, मौके पर सभी शिक्षक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार और संजीव कुमार ने भी संबोधित किया. फोटो – 19 पूर्णिया 7- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version