होली मिलन के जरिये सामाजिक एकता का दिया संदेश
नीपतरा स्थित बेसिक स्कूल के प्रांगण

प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. प्रखंड के रानीपतरा स्थित बेसिक स्कूल के प्रांगण में जिला पार्षद सह माकपा नेता राजीव कुमार सिंह द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह के माध्यम से सामाजिक एकता,सद्भाव एवं भाई चारे का संदेश दिया गया. इस अवसर पर समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि जनसुराज के जिलायक्ष बंटी यादव, प्रमुख जियाउल हक, उपप्रमुख ललन सिन्हा, जिला पार्षद संतोष सिंह, ब्रजेश मिश्रा, मुकेश यादव, सिंटू वर्मा, पिंटू वर्मा, बलवीर साह, मुस्लिम दीवान, दीपेश दीपू, समिति गुड्डू महतो, राजू ऋषि आदि ने ग्रामीणों के साथ फूलों की वर्षा कर प्यार और आपसी सद्भाव का पैगाम बांटा. वहीं समस्तीपुर से आयी गायिका नेहा सिंह यादव और सनोज सिंह, राहुल बिहारी ने होली के गीत गाकर पूरा माहौल को होलीमय कर दिया. मंच का संचालन सुमन कुमार पोद्दार कर रहे थे. उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही पैग़ाम हमारा. उन्होंने कहा कि होली मिलन एक ऐसा समारोह है जिसमें भेदभाव की सारी दीवारें ध्वस्त हो जाती है. प्रमुख जियाउल हक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अचिंत मेहता, अनंत साह, बीरेंद्र सिंह, सुकेश पाल, अशोक यादव, आशीष चौधरी, सुदीप सरकार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है