पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर चलती ट्रेन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 5:46 PM

पूर्णिया. बुधवार को कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. अधेड़ का चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया, इसके बाद ट्रेन के पहिये के चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गयी. घटना के करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. मौत के बाद स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना बुधवार को दिन के 11:17 बजे की है. सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शी शंकर ब्रह्मचारी ने बताया कि अधेड़ काफी देर से स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. पूर्णिया जंक्शन से सहरसा के लिए चलने वाली दैनिक मेमो ट्रेन तय समय पर कोर्ट स्टेशन पहुंची. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से खुली और थोड़ी रफ्तार पकड़ी,एक अधेड़ ट्रेन पकड़ने स्टेशन से दौड़े. ट्रेन के बोगी में दाखिल होने के दौरान उनका पैर फिसल गया और पहिये के नीचे आने के कुछ ही सेकेंड में उनकी मौत हो गयी. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब वह ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़े तो लोग उन्हें रोकते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. चलती ट्रेन में चढ़ना उन्हें भारी पड़ा,जिससे उनकी जान चली गयी.अधेड़ की उम्र करीब 52 साल होगी. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. फोटो1 4 पूर्णिया 18- मौके पर जुटी लोगों की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version