अलाव की चिंगारी से फैली आग में झुलसने से अधेड़ की मौत
मंत्री लेशी सिंह ने जतायी संवेदना
– मंत्री लेशी सिंह ने जतायी संवेदना, पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड 04 में अलाव की चिंगारी से फैली आग में घर मे सो रहे एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गयी. मृतक सुधीर मंडल (55) स्व. हरिलाल मंडल का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की संध्या लगभग छह बजे अलाव की चिंगारी से घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से सुधीर के शरीर का लगभग 60 प्रतिशत भाग जल गया था. उसे जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के लिए भर्ती किया गया परन्तु स्थिति गम्भीर रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह मंत्री लेशी सिंह ने परिजनों को तत्काल 25000 रुपये सहायता राशि के साथ ढांढस बंधाते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा जो भी योजना चल रही है, उन सभी से सरकारी आपदा राशि दिलाने का हरसभंव प्रयास किया जाएगा. अंचलाधिकारी केनगर दिवाकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू, राजस्व कर्मी रूपक कुमार ने घर पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच की. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया . घटना से मृतक सुधीर मंडल की पत्नी अल्पा देवी, दो पुत्र मुरारी मंडल, लालमणि मंडल एवं एक पुत्री समेत पूरे गांव में शोक का माहौल है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रवि शंकर झा उर्फ बमबम, उपमुखिया, केनगर प्रखंड अलपसंख्यक के अध्यक्ष मो. मुर्तुजा आलम, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद दाऊद आलम, मोहम्मद आलम, नरेश राम, वार्ड सदस्य गणेश मंडल, पंच सदस्य नारायण मंडल, जालिम मंडल, बुटन मंडल, राजू मंडल, सीपोति मंडल, ध्रुव कुमार, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद कौनेन रजा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया. फोटो. 4 पूर्णिया 6- घटना की सूचना पर पहुंची मंत्री लेशी सिंह 7- मृतक के शव के पास परिजन 8- आग से जला घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है