पिकनिक मनाने के दौरान विवाद में अधेड़ की हत्या, पतकेली नहर पर मिला शव

पतकेली नहर पर मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:11 PM

रूपौली (पूर्णिया). पिकनिक मनाने के दौरान विवाद में भवानीपुर के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार को सुबह में रूपौली थानाक्षेत्र के पतकेली नहर पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक आफाक (49) पिता अलाउद्दीन भवानीपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा सब्जी टोला निवासी था. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि घटनास्थल पर लोग पिकनिक मना रहे थे. शव को देखने से प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक के साथ मारपीट कर हत्या की गयी हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना का पता चल सकेगा. इधर, मृतक की पत्नी बीबी शकीला ने बताया कि उसके पति गांव के लोगो के साथ एक जनवरी को पिकनिक मनाने पतकेली नहर के पास गये थे. मगर रात्रि में भी वापस नहीं लौटे. सुबह लोगों ने बताया कि उनके पति की हत्या हो गयी है . नहर के किनारे शव पड़ा है . ……….. शाम तक ग्रामीणों ने सुनी डीजे की आवाज रूपौली. मृतक की पत्नी बीबी शकीला ने पुलिस को बताया कि गांव से काफी लोग डीजे बाजा के साथ गये थे. रूपौली थानाक्षेत्र के पतकेली के ग्रामीणों के अनुसार एक जनवरी को सब्जी टोला से काफी संख्या में लोग डीजे के साथ नहर किनारे पिकनिक मना रहे थे . संध्या तक डीजे भी बज रहा था. सुबह में लोगों ने मृतक का शव देखा. घटनास्थल पर काफी मात्रा में जूठे पत्तल फेंका हुआ पाया गया. एक चूल्हा भी पड़ा था. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृतक के बदन में कटे व चोट के निशान, गले में भी दाग एसडीपीओ संदीप गोल्डी, थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. मृतक के पैर तथा सिर पर कटे का निशान और खून बहने का निशान पाया गया. अंगुली टूटी थी और पैर मे चोट के निशान थे. मृतक के गले में दाग देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गमछे से दबाया गया हो. फोटो. 2 पूर्णिया 12- मृतक फाइल फोटो 13- रोते बिलखते परिजन 14- घटना की जांच करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version