राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए मिल्लिया कॉन्वेंट के खिलाड़ी

मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 6:06 PM
an image

पूर्णिया. मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग के खिलाड़ियों का दल राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुआ. शतरंज और खो-खो की जिला स्तरीय टीम ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर पूर्णिया जिले का नाम रोशन किया है. अंडर 19 शतरंज में दिव्या भारती, कक्षा 12, वाणिज्य, टीया झा,10 ब,लाईबा यासीन,11, विज्ञान और सान्वी,9ब शामिल थीं। अंडर 17 की टीम में मधु कुमारी, 10 सी, श्रेयांसि झा,9 अ और अंडर 14 में कक्षा आठ की छात्रा प्रगति सागर और अनन्या शामिल थीं. खो-खो में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिल्लिया के विजेता खिलाड़ियों में कक्षा 12 से राकेश कुमार और आदित्य कुमार, कक्षा 10 से सौरभ कुमार, कक्षा नौ से फ़ैज़ अनवर,कृष राज, अनंत माधव, प्रिंस राज़, दिवाकर कुमार और मोहम्मद साकिब तथा कक्षा आठ से कुणाल कुमार और प्रिंस कुमार का नाम शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों की टीम अमित कुमार,मीनू कुमारी और अपर्णा किरण की देखरेख में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य वाई के झा ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए जिला और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. यही छात्र आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करेंगे. मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के सचिव सह निदेशक डॉ असद इमाम ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों और शिक्षकों को भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी. फोटो. 1 पूर्णिया 13- मौके पर प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version