सड़क हादसे में दूध वैन चालक की मौत

मृतक वेन चालक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हासा निवासी स्व महेश्वर गोस्वामी के बेटे कैलाश गोस्वामी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:56 PM

मृतक वेन चालक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हासा निवासी स्व महेश्वर गोस्वामी के बेटे कैलाश गोस्वामी प्रतिनिधि, पूर्णिया. रसोई गैस सिलिंडर से लोड ट्रक और सुधा दूध की वैन में जबर्दस्त टक्कर हुई. इस टक्कर में सुधा दूध वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल गया. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी काली मंदिर के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलिंडर से भरी ट्रक की तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी. गैस सिलिंडर से लदी ट्रक सुधा दूध की वैन को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे दीवार तोड़कर घर में जा घुसी. गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. मृतक वेन चालक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हासा निवासी स्वर्गीय महेश्वर गोस्वामी के बेटे कैलाश गोस्वामी बताया गया है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि कैलाश गोस्वामी रोजाना की तरह पूर्णिया से सुधा दूध की गाड़ी अररिया के रानीगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बनभाग की ओर से पूर्णिया आ रही गैस सिलिंडर से लदी ट्रक ने मधुबनी के काली मंदिर के पास जबरदस्त टक्कर मारती हुई दीवार तोड़कर घर में जा घुसी. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे, इसके बाद मधुबनी थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई जबकि घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि ट्रक और वैन को जब्त कर लिया गया है. घटना का एफआईआर दर्ज कर मृत चालक का पोस्टमार्टम कराया गया.

Next Article

Exit mobile version