15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं बोर्ड में मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल परचम

मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया के शत प्रतिशत छात्र -छात्राओं ने दसवीं बोर्ड में सफलता हासिल की है

पूर्णिया. सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया के शत प्रतिशत छात्र -छात्राओं ने दसवीं बोर्ड में सफलता हासिल की है. 32 छात्र -छात्राओं ने 90% से अधिक, 75 छात्र -छात्राओं ने 80% से 90% और 80 छात्र -छात्राओं ने 70% से 80% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. सादान कासिफ ने 96%, पलक ने 95.6%, अराध्या कुमारी ने 95.6% अंक हासिल किया है. 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों में शिव कुमार, राखी कुमारी, शिवेश कुमार, साक्षी कुमारी, अमृता कुमारी, श्रेया कुमारी, सपना तिवारी,शाहीन फातिमा सहित 32 छात्र शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य वाई के झा के अनुसार अब सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा पूर्व की तरह नहीं रह गई है जो छात्र एनसीईआरटी की पुस्तकें अच्छी तरह पढ़ते हैं, उनकी सफलता निश्चित है. स्वाध्याय की इसमें प्रमुख भूमिका है. श्री झा के अनुसार समेकित अध्ययन अर्थात सभी विषयों को साथ लेकर चलना ही सफलता का मूल मंत्र है. परीक्षा अब पारंपरिक नहीं रह गई है. इस परीक्षा में शामिल सभी छात्र सफल घोषित हुए हैं. अभिभावकों की मानें तो परीक्षा परिणाम मनोनुकूल हुए हैं. हम बच्चों की मेहनत का सम्मान करते हैं. अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया है. मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार सैयद कैसर इमाम और निदेशक डॉ असद इमाम ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और कहा कि इतने से ही संतुष्ट नहीं होना है. जीवन में मेहनत कर शत प्रतिशत लाने का प्रयास करें और सफलता के शिखर पर पहुंच कर विद्यालय, परिवार और देश का नाम रोशन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें