जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पर पहुंचा, येलो अलर्ट जारी
येलो अलर्ट जारी
पूर्णिया. पछुआ हवा और सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब कोहरा के साथ ठंड का प्रचंड रूप दिखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले दो से तीन दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना बतायी गई है. शुक्रवार को फिर पारा लुढक कर आठ डिग्री पर आ गया. पूर्वानुमान के अनुसार अगले कई दिन तक कोहरा छाया रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ चलते रहने की संभावना जताई गई है. इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.0 एवं न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव आ सकता है. अभी तेज रफ्तार से चल रही उत्तरी-पछुआ हवाओं से ठंड का प्रभाव अधिक हो गया है. मौसम वैज्ञानियों की मानें तो अभी अगले कई दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ चलते रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों तक मध्यम से घना कुहासा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि एक-दो दिन बाद ठंड और बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी है. इधर, शुक्रवार की सुबह हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ शुरू हुई. दिन के दस बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. दोपहर तक सूर्यदेव दिखे और करीब दो घंटे के बाद से ओझल होते चले गये. दिन भर बर्फीली हवा के कारण लोग ठिठुरन का अहसास करते रहे.——————————-
तापांतर पर एक नजर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
10 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.08 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 19.0 12.06 जनवरी 22.2 13.95 जनवरी 26.0 13.04 जनवरी 20.0 11.03 जनवरी 21.0 9.32 जनवरी 20.0 11.01 जनवरी 23.0 12.0——————————————-फोटो-10 पूर्णिया 10- ठंड में गर्म कपड़े से बचाव करते बाइक सवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है