मिट्टी लदा ट्रैक्टर को खनन निरीक्षक ने किया जब्त
पूर्णिया पूर्व
प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. अवैध मिट्टी खनन को लेकर शुक्रवार को खनन निरीक्षक पूजा प्रकाश ने एक मिट्टी से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया. मिट्टी लदा ट्रैक्टर महेंद्रपुर से बीरपुर होते हुए गुलाबबाग की तरफ जा रहा था. बीरपुर चौक पर खनन निरीक्षक मिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस संबंध में खनन निरीक्षक पूजा प्रकाश ने बताया कि कुल 110 सीएफटी मिट्टी खुला ट्रैक्टर में ले जाया जा रहा था जिसे जब्त कर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया गया है . फोटो. 17 पूर्णिया 19- जप्त मिट्टी लदा ट्रैक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है