परिजनों से मिल मंत्री लेशी सिंह ने दिलाया इंसाफ का भरोसा
मंत्री ने यह भरोसा मृतक गोपाल यादुका के परिजनों को दिलाया है
पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि भवानीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल यादुका के परिवार को हरहाल में इंसाफ मिलेगा. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. मंत्री ने यह भरोसा मृतक गोपाल यादुका के परिजनों को दिलाया है. बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही मंत्री लेशी सिंह भवानीपुर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. इससे पहले उन्होने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. परिजनों ने मंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि इस घटना ने खासकर व्यापारी वर्ग को अंदर से हिला दिया है. लोगों ने भवानीपुर बाजार में सुरक्षा के ख्याल से सीसीटीवी लगाने का भी आग्रह किया. लोगों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री लेशी सिंह ने मोबाइल से डीएम और एसपी से अलग-अलग बात की और लोगों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया. डीएम ने मतगणना बाद शीघ्र इस दिशा में ठोस पहल करने का भरोसा दिलाया. मंत्री लेशी सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हर हाल में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी शोकाकुल यादुका परिवार के साथ हैं. उन्हें हर हाल में इंसाफ दिलाया जायेगा. इस घटना में जो भी अपराधी शामिल हैं, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस संबंध में एसपी से भी बात हुई है. फोटो-2 pur26- भवानीपुर में परिजनों से मिलती मंत्री लेशी सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है